More than 25 workers fell ill after drinking poisonous water

Harda News : जहरीला पानी पीने से बीमार हुए 25 से ज्यादा मजदूर, दो की हालत गंभीर

25 workers fell ill : केलझिरी से मजदूरी करने आये करीब 25-30 मजदूर प्लास्टिक के कुप्पे मे रखा जहरीला पानी पीने से बीमार हो गए।

Edited By :  
Modified Date: December 16, 2023 / 10:56 PM IST
,
Published Date: December 16, 2023 10:56 pm IST

कपिल शर्मा की रिपोर्ट…

हरदा : 25 workers fell ill : हरदा जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है जहां पर रहटगांव थाना अंतर्गत ग्राम खमगांव में केलझिरी से मजदूरी करने आये करीब 25-30 मजदूर प्लास्टिक के कुप्पे मे रखा जहरीला पानी पीने से बीमार हो गए। जीवन नाम के मजदूर ने बताया की वें ग्राम केलझिरी से मजदूरी करने खमगाव आये थे। खेत मालिक द्वारा घर से प्लास्टिक के कुप्पो मे पानी भरकर लाये थे।

यह भी पढ़ें : Bijli Bill Half Yojana In CG : छत्तीसगढ़ में बंद होगी बिजली बिल हाफ योजना! उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिया बड़ा बयान 

कीटनाशक के डब्बे में भरा था पानी

25 workers fell ill : खेत मालिक द्वारा घर से फसल मे छिटने वाली किटनाशक दवाई के कुप्पे मे पानी भरकर लाया गया। कुप्पा अच्छी तरह से नहीं धुलने के कारण उसमे भरा हुआ पानी जहरीला हो गया जिसे पिने से सभी मजदूर बीमार हो गए। इसके बाद मजदूरों को उल्टी औऱ घबराहट होने लगी। सभी की हालात बिगड़ते देख बीमार मजदूरों को टिमरनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा सभी का उपचार किया जा रहा। साथ ही दो मजदूरों की हालत गंभीर होने पर हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers