हरदा : 25 workers fell ill : हरदा जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है जहां पर रहटगांव थाना अंतर्गत ग्राम खमगांव में केलझिरी से मजदूरी करने आये करीब 25-30 मजदूर प्लास्टिक के कुप्पे मे रखा जहरीला पानी पीने से बीमार हो गए। जीवन नाम के मजदूर ने बताया की वें ग्राम केलझिरी से मजदूरी करने खमगाव आये थे। खेत मालिक द्वारा घर से प्लास्टिक के कुप्पो मे पानी भरकर लाये थे।
25 workers fell ill : खेत मालिक द्वारा घर से फसल मे छिटने वाली किटनाशक दवाई के कुप्पे मे पानी भरकर लाया गया। कुप्पा अच्छी तरह से नहीं धुलने के कारण उसमे भरा हुआ पानी जहरीला हो गया जिसे पिने से सभी मजदूर बीमार हो गए। इसके बाद मजदूरों को उल्टी औऱ घबराहट होने लगी। सभी की हालात बिगड़ते देख बीमार मजदूरों को टिमरनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा सभी का उपचार किया जा रहा। साथ ही दो मजदूरों की हालत गंभीर होने पर हरदा जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मप्र : शहडोल में बाघ के हमले में व्यक्ति की…
7 hours ago