Weather Update in MP

Weather Update in MP : एमपी में आज से फिर एक्टिव होगा मानसून..अगले तीन दिन बारिश होने की संभावना, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

Weather Update in MP : बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ की वजह से अगले 3 दिन पूरा राज्य भीगेगा।

Edited By :   |  

Reported By: Dushyant parashar

Modified Date: September 16, 2024 / 07:54 AM IST
,
Published Date: September 16, 2024 7:50 am IST

भोपाल। Weather Update in MP : मध्यप्रदेश में आज से फिर मानसून एक्टिव होने जा रहा है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ की वजह से अगले 3 दिन पूरा राज्य भीगेगा। भारी बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ने की संभावना है। पिछले 3 दिन से एमपी में बारिश से लोगों की राहत मिली है। तो वहीं आज से फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। खासकर पूर्वी एमपी में जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 16, 17 और 18 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

read more : Anna Hazare Reaction on Arvind Kejriwal : ‘मैंने पहले ही कहा था कि राजनीति नहीं जाना..’ सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर बोले अन्ना हजारे, देखें क्या कहा ऐसा 

38 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

बता दें कि एमपी के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट और मैहर जिलों में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, पन्ना, सागर, छतरपुर जिले में ‘येलो’ अलर्ट जारी है। इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, आगर- मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है।

 

17 सितंबर को इल जिलों में अलर्ट

इसके साथ ही 17 सितंबर को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुरना जिलों के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं IMD ने सीधी, रीवा, सतना, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers