भोपाल। Monsoon Active in Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन कई अन्य नदियां अभी भी उफान पर हैं। वहीं बारिश को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। 16 सितंबर से प्रदेश में एक नए मानसूनी तंत्र के सक्रिय होने की संभावना है। जिसके कारण जबलपुर, चंबल और ग्वालियर क्षेत्र में फिर से बारिश हो सकती है। हालांकि, यह बारिश बहुत तेज नहीं होगी।
Monsoon Active in Madhya Pradesh : मौसम विभाग के आंकड़े को देख तो मध्य प्रदेश में 1 जून से 13 सितंबर तक औसत से 17% अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश औसत से 12% अधिक पानी गिर चुका है। जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश औसत से 21% अधिक बारिश हुई है। वहीं शनिवार को ग्वालियर, चंबल, जबलपुर संभाग के जिले कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में कहीं-कहीं मध्यम बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार बालाघाट, भिंड, रायसेन, राजगढ़, सागर, दतिया रतनगढ़, शिवपुरी, श्योपुर कलां, निवाड़ी ओरछा में बिजली के साथ मध्यम आंधी आने की संभावना है। साथ ही भोपाल में हल्की आंधी और बारिश की संभावना है।
विदिशा, सीहोर, देवास, इंदौर, ग्वालियर, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर खजुराहो, सिंगरौली, सीधी, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, गुना, अशोकनगर, दमोह, नर्मदापुरम पचमढ़ी, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, शाजापुर, नरसिंहपुर, खंडवा ओंकारेश्वर, खरगोन, बुरहानपुर, जबलपुर, रीवा, मऊगंज, सतना चित्रकूट, मैहर, पन्ना, के अनूपपुर, मंडला, हरदा डिंडोरी में हल्की बारिश हो सकती है।
Face To Face MP: खेल गया ‘विजयपुर’..जीत रह गई दूर?…
13 hours agoविजयपुर उपचुनाव भले ही हार गई भाजपा लेकिन वोट शेयर…
15 hours ago