MP Weather Update: बदल गया मौसम का मिजाज, कमजोर पड़ा मानसून सिस्टम, अगले एक सप्ताह थमा रहेगा भारी बारिश का दौर... | MP Weather Update | MP Weather Forecast

MP Weather Update: बदल गया मौसम का मिजाज, कमजोर पड़ा मानसून सिस्टम, अगले एक सप्ताह थमा रहेगा भारी बारिश का दौर…

MP Weather Update | MP Weather Forecast: बदल गया मौसम का मिजाज, कमजोर पड़ा मानसून सिस्टम, अगले एक सप्ताह थमा रहेगा भारी बारिश का दौर

Edited By :  
Modified Date: August 6, 2024 / 07:26 AM IST
,
Published Date: August 6, 2024 7:26 am IST

MP Weather Update : भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बाद अब मौसम बदल गया है। कुछ दिनों से मानसून सिस्टम कमजोर होने के कारण अच्छी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश का दौर थमा रहेगा। प्रदेश में गरज-चमक की एक्टिविटी बनी रहेगी। वहीं ऐसी भी आशंका जताई गई है कि आकाशीय बिजली गिरने और चमकने के मामले बढ़े रहेंगे।

Read more: Ethiopia Landslides Update: इथियोपिया में भूस्खलन से मचा कोहराम, 13 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा लोग रेस्क्यू 

मानसून को देखते हुए मौसम विभाग ने बिजली चमकने के दौरान लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, भिंड, उमरिया, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का दौर बना रहेगा।

Read more: President Draupadi Murmu Fiji Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी राजकीय यात्रा पर पहुंचीं फिजी, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर होगी चर्चा… 

MP Weather Update : बता दें कि बीते दिन सोमवार को दिन में किसी भी जिले में पानी खूब नहीं बरसा। इस बीच लोगों ने चैन की सांस ली है। सोमवार सुबह 8:30 से शाम के 5:30 तक छिंदवाड़ा में 8 मिलीमीटर, दमोह में 1, मंडला में 12, सागर में 0.8, उमरिया में 2, भोपाल में 5, धार में 1, गुना में 0.4, ग्वालियर में 2, इंदौर में 16.4, रतलाम में 3, उज्जैन में 1 मिलीमीटर बारिश हुई।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers