मानसून ने पकड़ी रफ्तार, इन इलाकों में अगले 48 घंटें के अंदर हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, इन इलाकों में अगले 48 घंटें के अंदर हो सकती है भारी बारिशः Monsoon becomes active: warning of heavy rain within 48 hours

  •  
  • Publish Date - June 20, 2022 / 05:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

भोपालः Monsoon becomes active मध्यप्रदेश में मानसून ने धीरे-धीरे अब रफ्तार पकड़ ली है। भोपाल, जबलपुर, सागर संभाग में बीते 3 दिन से अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है। अगले 48 घंटों में इन इलाकों में और बारिश होने की संभावना है। रविवार को भोपाल में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हुई तो इधर इंदौर के अधिकांश इलाकों में भी बारिश होने लगी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : शादी के बाद और बोल्ड हुई ये एक्ट्रेस, अब हाई थाई स्लिट गाउन में बरपाया कहर, फैंस हुए मदहोश 

Monsoon becomes active मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर में भी 21 जून तक मानसून की रंगत देखने को मिलेगी। ग्वालियर में 24 जून और प्रदेश में दूसरे इलाकों में 28 जून तक बारिश शुरू हो जाएगी।

Read more :  30 साल बाद हो रहा ग्रहों का महासंगम! इन 4 राशि के लोगों को अपार दौलत दिलाएगा ‘पंचमहापुरुष राजयोग’

आप को बता दें कि बंगाल की खाड़ी के साथ अरब सागर में मानसून की गतिविधियां तेज हो गई है। इधर श्योपुर के विजयपुर में बारिश के बाद क्वारी नदी उफान पर है और क्वारी नदी में जलस्तर बढ़ने से करीब 15 मवेशी नदी में बह गए।