Money will come into the account of the women of the state on June 10 : भोपाल। मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत राशि स्थानांतरित करने को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान थोडी देर में सीएम हाउस में मंत्रियों के साथ बैठक लेंगे। लाडली बहना योजना को लेकर सीएम मंत्रियों से चर्चा करेंगे। 10 जून को प्रदेश की महिलाओं के खातें में राशि डाली जाएगी।
Money will come into the account of the women of the state on June 10 : सीएम शिवराज सिंह जबलपुर से सिंगल क्लिक से राशि जारी करेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए मंत्रियों का पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है। मंत्री गोपाल भार्गव, यशोधरा राज सिंधिया, मंत्री रामखिलावन पटेल, बिलाहूलाल सिंह, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, उषा ठाकुर, जगदीश देवड़ा, मंत्री प्रेम सिंह पटेल, ब्रजेंद्र सिंह, सुरेश धाकड़ भी पहुंच चुके है।
read more : करंट लगने से दो किसानों की मौत, आक्रोशित किसानों ने किया जोरदार प्रदर्शन…
Money will come into the account of the women of the state on June 10 : बता दें कि मप्र के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने हालही में प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया था जिसके तहत इस योजना की पहली किस्म 10 जून को डाली जानी है। इस योजना में प्रतिमाह में महिलाओं के खाते में 1000 रूपए आएंगे।
IPS promotion list: नए साल से पहले 9 IPS अफसरों…
11 hours agoMP News : Morena में युवक की पिटाई। Datia में…
16 hours ago