Bonus increased on wheat in MP : भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा किसी भी समय की जा सकती है। ऐसे में लोकसभा चुनाव और आचार संहिता के मद्देनजर आज मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार कैबिनेट की बैठक संपन्न हो चुकी है। इस बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी है। मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी फैसलों को मीडिया के समक्ष रखा।
Bonus increased on wheat in MP : मोहन कैबिनेट में किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। सीएम ने ऐलान किया है कि गेहूं पर 125 रुपए क्वंटल बोनस देने का ऐलान किया गया है। बता दें कि 2275 समर्थन मूल्य पर 125 रुपए बोनस मिलेगा। अब सरकार ₹2400 प्रति कुंटल गेहूं खरीदेगी। आज कैबिनेज बैठक में इसकी मंजूरी मिल गई है। बता दें कि किसान संघ 2700 रुपए MSP की मांग कर रहा है।
– लोकायुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह की नियुक्ति के मामले में कैबिनेट ने दिया अनुसमर्थन
– धार्मिक न्यास विभाग के तीर्थ योजना का विभाग भोपाल के सतपुड़ा भवन से शिफ्ट होकर उज्जैन में बैठेंगे संचालक
– साइबर तहसील की शुरुआत को लेकर भी कैबिनेट ने अनुसमर्थन दिया
– खाद के लिए राज्य विपरण संघ को 850 करोड़ रुपए प्रशासकीय स्वीकृति दी गई, सब्सिडी में मिलेगा किसानों को खाद
– नीमम, मंदसौर और श्योपुर मेडीकल कॉलेज बनकर तैयार है उपकरण और अन्य व्यवस्थाओं के लिए 1200 करोड रुपए जारी किए गए हैं
– केंद्र सरकार के योजना के आधार पर 13 नर्सिंग कालेज खोले जाएंगे
उज्जैन म़े मेडिकल कालेज खोलने के लिए 600 करोड़ रुपए जारी, सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए 100 बिस्तर का अस्पताल बनाया जाएगा
– प्रदेश के सभी अस्पतालों में शव वाहन होंगे, गरीब व्यक्ति को कलेक्टर और सीएम एच ओ के निर्देश पर वाहन दिया जाएगा
– पीएम श्री एयर एंबुलेंस में आयुष्मान कार्ड धारी किसी भी अस्पताल में एडमिट हो सकता है. कलेक्टर और कमिश्नर को अधिकार दिया गया है इसके साथ ही निजी व्यक्ति को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा. दोनों के लिए अलग-अलग चार्ज होंगे सरकार एक हेलीकॉप्टर और एक चार्टर्ड अभी योजना में शामिल की है.
– गेंहू का समर्थन मूल्य में खरीदी 30 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है सरकार ने 125 रुपए बोनस देने का फैसला किया है, अभी 2275 पर खरीदी होती थी लेकिन अब 2400 पर गेहूं खरीदा जाएगा।
– पीएम जनजाति न्याय योजना के तहत बैगा, सहारिया और भारिया के पास बिजली पहुंचे , दूर इलाकों में सोलर से से बिजली
Rape With Two Sisters : दो दोस्तों ने सगी बहनों…
2 hours ago