Big Meeting Regarding Cyber Attack: साइबर अटैक को लेकर मोहन सरकार ने बुलाई बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Big Meeting Regarding Cyber Attack साइबर अटैक को लेकर मोहन सरकार ने बुलाई बड़ी बैठक, साइबर अटैक से बचने के मुद्दे पर होगा मंथन

  •  
  • Publish Date - January 1, 2024 / 03:49 PM IST,
    Updated On - January 1, 2024 / 03:49 PM IST

Big Meeting Regarding Cyber Attack: भोपाल। मध्य प्रदेश मे मोहन सरकार एक्टिव मोड में काम कर रहें है। इ सी कड़ी में साइबर अटैक को लेकर मोहन सरकार ने बड़ी बैठक बुलाई है। ये बैठक एमपी सरकार द्वारा संचालित ई-गवर्नेस वेबसाईटों, पोर्टलों पर हुए मालवेयर अटैक को लेकर बुलाई गई है। आज की इस बैठक में साइबर अटैक से बचने के मुद्दे पर मंथन होगा। कल 2 जनवरी को गृह विभाग ने बैठक बुलाई है।

Big Meeting Regarding Cyber Attack: बता दें आपको हाल ही में नगरीय विकास की वेबसाइट पर मालवेयर का अटैक हुआ था। जिसके मद्देनजर सभी विभागों के कार्यालय में चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर की नियुक्ति होगी। इसके साथ ही सभी सरकारी वेबसाइट का साइबर सिक्योरिटी ऑडिट होगा। मध्यप्रदेश में एक साल में हुए साइबर अटैक की घटनाओं की समीक्षा भी की जाएगी।

बैठक में इन बिन्दुओ पर होगी चर्चा-

– नगरीय विकास वेबसाइट पर Malware Attacks.
– राज्य स्तर पर गठित की जा रही स्टेट CSIRT की यथास्थिति को लेकर चर्चा होगी।
– राज्य शासन के समस्त विभागों एवं अधीन संचालित विभागाध्यक्ष कार्यालयों में CISO की नियुक्ति होगी।
– Cyber Attack की स्थिति में तथा Cyber Attack के उपरांत उठाये जाने वाले कदम।
– विभिन्न ई-गवर्नेस परियोजना अंतर्गत संचालित वेबसाईट / पोर्टलों, नेटवर्क, हार्डवेयर इक्वीपमेंट स्तर पर पायी जाने वाली सामान्य Vulnerabilities की स्थिति तथा विशलेषण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bollywood News: नए साल में फिल्म इंडस्ट्री से आई खुशखबरी, शादी करने जा रहा बॉलीवुड का ये क्यूट कपल, यहां होगी शादी

ये भी पढ़ें- Tourist Places of South India: दक्षिण भारत घूमने जाने का बना रहें है प्लान, तो लिस्ट में आज ही ऐड करें ये जगह

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें