रिपोर्ट- नवीन कुमार सिंह, भोपाल: hardcore Hindutva मध्यप्रदेश कांग्रेस के हार्डकोर हिंदुत्व पर महाभारत छिड गई है कांग्रेस के ही विधायक आरिफ मसूद ने पार्टी की ओर से रामनवमी और हनुमान जयंती को भव्यता से मनाने के लिए जारी हुए पत्र पर सवाल उठाए हैं। मसूद ने कहा कि रमजान से परहेज क्यों किया जा रहा है?
hardcore Hindutva मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इसी पत्र के जरिए आगामी हिंदू त्योहारों रामनवमी और हनुमान जयंती पर भव्य आयोजन करने के सर्कुलर जारी किया, जिसमें कांग्रेस पदाधिकारियों को ये निर्देश हैं कि रामनवमी के दिन बड़े स्तर पर रामलीला, राम कथा का वाचन कराएं और हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा का पाठ। लेकिन कांग्रेस के ही अल्पसंख्यक विधायक आरिफ मसूद ने कांग्रेस के अरमानों पर पानी फेर दिया है। मसूद ने कांग्रेस से पूछा है कि रमज़ान से परहेज क्यों है?
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बयान के बाद कांग्रेस के हार्डकोर हिंदुत्व के एजेंडे को तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की ‘राम’नीति पर आरिफ मसूद ने ऐतराज जताया तो पार्टी की ओर से सफाई भी सामने आई।
बहुसंख्यक आबादी को साधने के लिए कांग्रेस ने रामनवमी और हनुमान जयंती मनाने का ऐलान किया। लेकिन आरिफ मसूद ने बयानबाज़ी कर बीजेपी को बड़ा मौका दे दिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस में रमज़ान वर्सेस रामनवमी पर चल रहे बवाल पर चुटकी ली है।
दरअसल मिशन 2023 के लिए कांग्रेस ने बीजेपी के हार्डकोर हिंदुत्व की पिच पर धुआंधार बल्लेबाजी की तैयारी की थी। लेकिन मैच शुरु होने के पहले ही कांग्रेस के अल्पसंख्यक विधायक आरिफ मसूद ने पिच ही खोद दी। अब सवाल है कि मसूद के वीटो के बाद कांग्रेस हार्डकोर हिंदुत्व के एजेंडे पर आगे बढ़ेगी या फिर बरसों बरस तक पार्टी का हाथ थामे अल्पसंख्यक समुदाय की नाराजगी का सामना करेगी?
Rewa Suicide Attempt : खुद पर डीजल डालकर सुसाइड की…
12 hours agoShivpuri Crime News :महिला ने बच्चे के साथ डैम में…
12 hours ago