MLA Mahendra hardia Viral Video: SDM पर भड़के भाजपा विधायक, कहा- आप कलेक्टर से बड़े हो गए क्या? जोनल ऑफिसर को मारेंगे जूते

SDM पर भड़के भाजपा विधायक, कहा- आप कलेक्टर से बड़े हो गए क्या? MLA Mahendra Hardia Viral Video: BJP MLA furious at Indore SDM

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 10:03 AM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 10:43 AM IST

इंदौरः MLA Mahendra hardia Viral Video इंदौर 5 के विधायक महेंद्र हार्डिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अतिक्रमण हटाने गई टीम में शामिल SDM को फोन पर धमकी दे रहे हैं। फोन पर वे कह रहे हैं कि आप क्या कलेक्टर से बड़े हो गए हो। आप तो कलेक्टर बने हुए हो। मेरे कार्यकर्ताओं ने आपसे मेरी बात करवाने के लिए कहा था न, लेकिन आपने बात नहीं की? इतना ही नहीं वे जोनल ऑफिसर को जूते मारने की बात कह रहे हैं।

Read More : Jabalpur-Bargawan Mahakumbh Special Train: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी.. 17 जनवरी से इस रूट पर चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

MLA Mahendra hardia Viral Video बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो पंचम की फैल इलाके का है। दरअसल, निगम की टीम जंजीरावाला चौराहा से मालवा मिल के बीच फुटपाथ पर हुए कब्जों को हटाने पहुंची थी। वहां रहवासियों ने पहले पार्षद और एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया को फोन लगाकर बुला लिया। फिर कुछ ही देर में विधायक महेंद्र हार्डिया भी आ गए। एसडीएम सोनी को कॉल किए तो फोन नहीं उठाया। कार्रवाई के बाद विधायक जी भड़क गए और एसडीएम को जमकर फटकार लगाई। हार्डिया ने कहा कि आप क्या कलेक्टर से बड़े हो गए हो। आप तो कलेक्टर बने हुए हो। मेरे कार्यकर्ताओं ने आपसे मेरी बात करवाने के लिए कहा था न, लेकिन आपने बात नहीं की? फिलहाल अतिक्रमण पर कार्रवाई रोक दी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

महेंद्र हार्डिया का वायरल वीडियो किस बारे में है?

वायरल वीडियो में विधायक महेंद्र हार्डिया एसडीएम को फोन पर धमकी दे रहे हैं और उन्हें फटकार लगा रहे हैं, क्योंकि एसडीएम ने उनका फोन नहीं उठाया।

यह घटना कहाँ हुई थी?

यह घटना इंदौर के पंचम की फैल इलाके में हुई थी, जब निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी।

विधायक महेंद्र हार्डिया ने एसडीएम को क्या कहा?

विधायक महेंद्र हार्डिया ने एसडीएम को कहा कि क्या वह कलेक्टर से बड़े हो गए हैं और यह भी कहा कि उन्होंने उनके कार्यकर्ताओं से बात नहीं की।

विधायक ने किसे धमकी दी थी?

विधायक ने जोनल ऑफिसर को जूते मारने की धमकी दी थी।

यह वीडियो कब और कहां वायरल हुआ?

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और यह घटना तब की है जब विधायक हार्डिया अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एसडीएम से बातचीत कर रहे थे।