Reported By: Abhishek Sharma
,Abhilash Pandey on Akshay Kanti Bam : जबलपुर। मध्यप्रदेश में मिशन 29 के लक्ष्य को लेकर चल रही बीजेपी अपनी रणनीति से कांग्रेस को शिकस्त देने में लगी हुई है। यही वजह है कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले इंदौर में कांग्रेस को झटका देकर भाजपा ने लोकसभा चुनाव का मुकाबला एक तरफा कर दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने पर जहां कांग्रेस पशोपेश में है।
Abhilash Pandey on Akshay Kanti Bam : वहीं बीजेपी अक्षय कांति बम के ज़रिए धमाका कर अपनी रणनीतिक जीत बता रही है। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नाम वापसी पर भाजपा विधायक अभिलाष पांडे का कहना है कि राष्ट्रवादी विचारधारा को अपनाते हुए अक्षय कांति बम ने बीजेपी का दामन थामा है। ईश्वर ने उन्हें सद्बुद्धि दी है कि भाजपा के साथ चलो। क्योंकि देश जानता है किसके साथ चलना है। पीएम मोदी की योजनाओं और दुनिया मे भारत के बढ़ते दबदबे से जनता भाजपा के साथ है,कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है, इसलिए कांग्रेस को छोड़कर लोग भाग रहे है।
कांग्रेस से लोगो का मोह भंग हो रहा है। आज भी कांग्रेस के बहुत से नेता बीजेपी में शामिल होना का इंतज़ार कर रहे है,वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अभिलाष पांडे ने कहा कि कांग्रेस की नीति,नियत,नेता और नारा सारे साफ हो गए है। क्योंकि कांग्रेस में कुछ बचा नहीं है। जनता के सामने कांग्रेस की सच्चाई सामने आ चुकी है।