पहले सड़क किनारे खड़ी की गाड़ी, फिर घर में फेंके बम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Miscreants threw bomb in the house एक बार बदमाशों द्वारा घर में पर बम फेंक इसके में दहशत फैलाने का मामला प्रकाश में आया है|

  •  
  • Publish Date - April 3, 2023 / 01:55 PM IST,
    Updated On - April 3, 2023 / 02:57 PM IST

Miscreants threw bomb in the house : कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में फिर एक बार बदमाशों द्वारा घर में पर बम फेंक इसके में दहशत फैलाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला पिछले गोली कांड के मामले में जुड़ा हुआ है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा बम बाजी का यह वीडियो रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र का है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार कुछ बदमाश अचानक सड़क पर गाड़ी खड़ा कर घर पर एक के बाद एक बम फेंक मौके से फरार हो गए। वहीं घर पर बदमाशों ने बम फेका है। उनका आरोप है की इस पूरे घटना क्रम को रंगनाथ नगर थाने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज ही नहीं कर रही है।

Read more: 30 से अधिक हाथियों के दल ने जमकर मचाया उत्पात, दहशत में आए ग्रामीणों को वन विभाग ने किया अलर्ट 

वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद

रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली अधिवक्ता रीता निषाद ने बताया की देर रात 2 से ढाई बजे के बीच कुछ अज्ञात बदमाश उसके घर के सामने सड़क पर अपनी बाइक खड़ा कर एक के बाद एक बस फैलना शुरू कर दिया। बस की तेज आवाज से पूरे इसके में फैलती ही पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। इस पूरे घटना की वीडियो भी उनके घर पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है। रीता निषाद ने यह भी आरोप लगाते हुए बताया की इस पूरे घटना की वीडियो के आधार पर जब वे लोग अपने परिवार के साथ रंगनाथ नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया।

घरों में बम फेंकने से फैला दहशत

Miscreants threw bomb in the house : वहीं पुलिस थाना क्षेत्र के निवासियों ने बताया की यह कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन इलाके में गोली बाजी और घरों में बम फेंक दहशत फैलाने का का सिला लगातार जारी है लेकिन पुलिस इस पर अंकुश लगाने में असमर्थ है। रीता निषाद ने यह भी आरोप लगाया की जिन बदमाशो ने उनके घर में बम फेंक है।

Read more: पहले गर्ल्स हॉस्टल की महिला को दिया लिफ्ट, फिर घर ले जाकर अपने दोस्तों के साथ किया घिनौना काम 

वे लोग पहले भी शेर चौक में उनके परिवार के सदस्य गणेश निषाद पर हमला कर इलाके में गोली बारी की थी जिसकी वीडियो में सोशल मीडिया में वायरल हुई थी जिस मामले में कोतवाली पुलिस 3 युवकों को अरेस्ट कर उनका शहर में जुलूस निकला था और दूसरे दिन उनके अन्य साथियों ने देर रात गणेश निषाद के घर पर बम फेंक इलाके में दहशत फैलना शुरू कर दिया। लेकिन रंगनाथ नगर थाने की पुलिस इस पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें