Miscreants fired on a young man over a minor dispute: बैतुल। देर रात्रि में दो पक्षों के बीच झूमा झटकी एक पक्ष द्वारा फायरिंग करने का लगाया आरोप थाने की शिकायत बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बडौदा आठनेर पुल के पास में देर रात दो पक्षों के बीच जमकर जुम्मा झटके होने और एक पक्षी द्वारा दूसरे पक्ष के युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है घटना को लेकर एक पक्ष के लोगों ने बैतूल बाजार थाने में इस मामले की शिकायत की है देर रात की गई शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है वह शिकायती आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
7 मौतों के बाद जागा प्रशासन..! कलेक्टर ने इस वजह से लागू किया धारा 144
Miscreants fired on a young man over a minor dispute: घटना को लेकर बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बडोरा आठनेर रोड पर बने पुल के पास रात लगभग 11 से 12 बजे के दरम्यान सोनू मासोदकर अपने सहयोगियों के साथ बैठकर समाज के आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कुछ चर्चा कर रहे थे। इसी बीच एक काले कलर की वरना कार वहां पर आकर रुकी और कार में सवार होकर आए जयू,अंगद, हरीश और ओम ने कार से निकलकर वहां खड़े सोनू मासोतकर के साथ अब शब्दों का प्रयोग करने लगे। सोनू मासोतकर के मना करने पर वह झुमा झटकी पर उतारू हो गए।
राजधानी में आज पूरे दिन रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन, इस वजह से शहर के कई मार्ग रहेंगे बंद
Miscreants fired on a young man over a minor dispute: इसी बीच जयू यादव ने पास में रखी बंदूक निकाल कर सोनू पर फायर कर दिया परंतु बंदूक से निकली गोली सोनू के साइड से निकल गई और वह बाल-बाल बच गए। इतने में सोनू के साथ मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया और वह लोग वहां से फरार हो गए। इस मामले की पूरी शिकायत सोनू मासोतकर और उनके साथियों ने बैतूल बाजार पहुंचकर की, वहीं बैतूल बाजार पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं जांच कर कार्यवाही की बात कही जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Mp Weather News : MP के कई जिलों में सुबह…
33 seconds agoDatia News : दो पक्षों के विवाद में जमकर चली…
4 hours ago