Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर : Indore Crime News : मध्य प्रदेश के इंदौर के चंदन नगर पुलिस ने नाबालिग युवती को अगवा कर बेचने के मामले में एक महिला सहित अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पूरे ही मामले में पुलिस विभिन्न तथ्यों के आधार पर जांच पड़ताल करने में भी जुटी हुई है। फिलहाल इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में पुलिस जांच के बाद और गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की बात कही जा रही है। पूरे मामले में पुलिस ने अगवा कर बेचने वाले महिला और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गुजरात के एक युवक को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।
Indore Crime News : पूरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है, चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग कि शिकायत पर पुलिस ने आयशा उर्फ कोमल, मोहम्मद आदिल उर्फ गोलू, जीवन, विमला,धर्मेंद्र और प्रकाश के खिलाफ रेप सहित जबरन ले जाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत करते हुए जानकारी दी की मेरे घर के बाहर से ही इन लोगों के द्वारा मुझे बेटमा तक ले जाने की बात कह कर गाड़ी में बैठाया गया और इसके बाद मुझे यह लोग गुजरात के जामनगर ले गए। इसके बाद जामनगर में एक प्रकाश नामक व्यक्ति के द्वारा रेप की घटना को अंजाम दिया गया, साथ ही जब विरोध किया तो उसने एक कमरे में बंद कर दिया। साथ ही प्रकाश के द्वारा पीड़िता को यह जानकारी दी गई कि जिन व्यक्ति और महिला के साथ तुम यहां तक आई हो उन लोगों ने तुम्हे मुझे एक लाख अस्सी हजार में बेचा है।
Indore Crime News : इसके बाद पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसके बाद पीड़िता जैसे तैसे बचकर प्रकाश के गुजरात के गांव से निकलकर इंदौर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों के साथ आकर पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की। फिलहाल प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने पीड़िता के द्वारा बताए गए घटनाक्रम के आधार पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, तो वही पुलिस का कहना है कि पीड़िता खुद अपने एक मित्र के साथ वहां गई थी। इसके बाद आकर उसने ही पूरे मामले में इस तरह का प्रकरण दर्ज करवाया है। फिलहाल पूरे ही मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर आने वाले दिनों में पूरे मामले में जो भी आरोपी है उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने आयशा उर्फ कोमल, मोहम्मद आदिल उर्फ गोलू, जीवन, विमला, धर्मेंद्र को तो गिरफ्तार कर लिया है, तो वही जिस गुजरात के प्रकाश जिसको नाबालिक युवती को बेचा गया था उसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई और जल्द ही आरोपी प्रकाश को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Follow us on your favorite platform: