Reported By: Harpreet Kaur
,भोपालः Sister pregnant after sex with brother मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में बुधवार को बंद बोरे में मिली बच्ची ने आज दम तोड़ दिया। इलाके से गुजर रहे लोगों ने बच्ची की आवाज सुनकर बोरी को खोला और उसे बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। बच्ची को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो नवजात को रात के अंधेरे में बोरे में रखकर चुपचाप फेंककर चली गई थी। पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर, नर्स, बच्ची की मां और नाना-नानी को आरोपी बनाया है। अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है।
Sister pregnant after sex with brother मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की मां नाबालिग है। मामा के बेटे से उनका अफेयर चल रहा था। दोनों ने कई बार शारिरीक संबंध भी बनाए थे। इसके बाद वह गर्भवती हो गई थी। उसके गर्भवती होने के बाद परिवार ने बदनामी के डर से उसका घर में ही प्रसव कराया, जिसके लिए इस महिला को बुलाया गया था। महिला पहले नर्स थी। डिलवरी के बाद महिला ने नवजात को रात के अंधेरे में बोरे में रखकर चुपचाप फेंककर चली गई थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से महिला के बारे में सुराग मिला था।
Read More : Ratan Tata Net Worth : बुधवार रात को हुआ रतन टाटा का निधन, जानें कितनी है उनकी कुल संपत्ति?
पुलिस ने नवजात बच्ची को रेलवे ट्रैक के पास छोड़कर जाने वाले शख्स की तलाश भी शुरू कर दी थी। पुलिस ने सरकारी और निजी अस्पतालों में हुए प्रसव रिकॉर्ड मंगाए और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले। एक सीसीटीवी फुटेज में रात के अंधेरे में बोरी में बंद कर मासूम बच्ची को रेलवे ट्रैक के किनारे रखने वाली महिला का हुलिया मिल गया। उसके आधार पर पुलिस आरोपित महिला तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर, नर्स, बच्ची की मां और नाना-नानी को आरोपी बनाया है।
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
6 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
6 hours ago