Minister Vishwas Kailash Sarang’s car accident: भोपाल। मंंत्री विश्वास कैलाश सारंग की कार का देर रात टीकमगढ़ से लौटते वक्त बड़ा हादसा हो गया। डिवाइडर से कार टकराने से यह हादसा हुआ। इस भयानक हादसे में मंत्री सारंग बालबाल बचे। हादसे के वक़्त मंत्री सारंग परिवार के साथ थे। विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल होकर भोपाल लौट रहे थे।
Minister Vishwas Kailash Sarang’s car accident: मालथौन के आगे अचानक गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी का एक्सल और रिम टूट गया। करीब दो सौ मीटर तक गाड़ी घिसटती चली गई। इस घटना में मामूली चोट आई है। सुबह 5 बजे क्रेन की मदद से गाड़ी को थाने पहुंचाया गया।
PM Modi MP Visit: आज मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम…
4 hours agoपुणे से नेपाल जा रही निजी बस मध्यप्रदेश में पलटी,…
12 hours ago