Minister Vijay Shah Death Threat | Source : IBC24
खंडवा। Minister Vijay Shah Death Threat: मध्यप्रदेश कैबिनेट के मंत्री विजय शाह को धमकी का मामला सामने आया है। जहां फेसबुक पोस्ट के जरिए उनको धमकी मिली है। बता दें कि इस मामले में बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पता चला है कि मुकेश दरबार नामक यूजर ने फेसबुक पर मंत्री विजय शाह को धमकी दी। हरसूद थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज हुई है। इतना ही नहीं, मुकेश दरबार पहले भी मंत्री शाह पर टिप्पणी कर चुका है।
Minister Vijay Shah Death Threat : बता कि मुकेश दरबार ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि हरसूद विधायक 176 तेरी मौत तय है। तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा। बच सके तो बच। ऐसी पोस्ट कर मंत्री विजय शाह को खुलेआम धमकी मिली है।