Reported By: Harpreet Kaur
,भोपाल। Kailash Vijayvargiya Meeting : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेशभर के महापौर के साथ बैठक की। पहली बार हुई इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश भर के नगर निगम को फ्री होल्ड पावर, नगर निगम अब बिना किसी विवाद के अपनी जमीनें खाली करवाएगा।
Kailash Vijayvargiya Meeting ; साथ ही कहा कि अवैध कालोनी प्लानिंग सिस्टम में सबसे बड़ी बाधा, ग्रीन एरिया, प्लेग्राउंड में बनी ऐसी कालोनियां हटाई जाएगी जिसके बाद यहां बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण होगा। मास्टर प्लान में सभी महापौर को निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और लगवाए।
प्रदेश भर में मल्टी स्टोरी में फायर सिस्टम, लिफ्ट सिस्टम, प्रॉपर फायर सिस्टम हो दुरुस्त, नगर निगम करेगा जांच, विकास में अब आम आदमी की जनभागीदारी भी सुनिश्चित होगी। साथ ही निर्देश दिए कि किराए को लेकर एक्ट बने, किरायेदार हक न जमाये।
प्रदेश भर के नगर निगम बनेंगे आत्मनिर्भर, सोलर एनर्जी कें ऊपर पूरे प्रदेश में काम होगा। प्रदेश में 4 से 5 बड़े सोलर प्लांट लगाने का प्लान का हैं। वहीं वृक्षारोपण पर भी जोर दिया जाएगा। मकान का टैक्स,कितने ने दिया कितनो ने नही, इस पर काम हो। फायर संचनाल का गठन होगा,पूरे प्रदेश में आग बुझाने के मामलें में नगर निगम कैसे सक्षम बने, इस पर काम होगा। बिल्डिंग्स,माल में फायर सिस्टम जरूरी है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कावंड यात्रा को लेकर कहा कि फिलहाल प्रदेश में कावंड़ यात्रा को लेकर कोई नया नियम लागू नहीं होगा। अन्य प्रदेशों में कावंड़ यात्रा पर लागू नियमों पर मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसा नहीं है।