मंत्री देवड़ा ने कहा- लोग अवैध शराब ना खरीद सकें इसलिए सस्ती की शराब, कांग्रेस के पास प्रदर्शन के सिवा कुछ काम नहीं |

मंत्री देवड़ा ने कहा- लोग अवैध शराब ना खरीद सकें इसलिए सस्ती की शराब, कांग्रेस के पास प्रदर्शन के सिवा कुछ काम नहीं

वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने शराब के दाम सस्ते करने को लेकर कहा है कि लोग लाइसेंस वाली दुकानों से शराब खरीदें इसलिए शराब सस्ती की है। मंत्री ने कहा यह निर्णय इसलिए लिया गया है जिससे लोग अवैध शराब ना खरीद सकें।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: January 27, 2022 4:12 pm IST

mp liquor price list 2022

भोपाल। वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने शराब के दाम सस्ते करने को लेकर कहा है कि लोग लाइसेंस वाली दुकानों से शराब खरीदें इसलिए शराब सस्ती की है। मंत्री ने कहा यह निर्णय इसलिए लिया गया है जिससे लोग अवैध शराब ना खरीद सकें।

read more: आईसीएआई ने संसदीय समिति के समक्ष सीए कानून संशोधन विधेयक पर चिंता जताई
मंत्री ने कहा कि लोग सस्ती शराब के चक्कर में अवैध शराब खरीदते हैं, अवैध शराब पर भी कार्रवाई की है। नई शराब नीति को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कांग्रेस के पास सड़कों पर उतरने के अलावा कुछ काम नहीं है।

read more: 275 रुपए हो सकती है कोवैक्सीन और कोविशील्ड की एक डोज.. रेगुलर मार्केट अप्रूवल देने की तैयारी
मंत्री देवड़ा ने मध्यप्रदेश सरकार के बजट निर्माण को लेकर कहा कि जनता, व्यापारी और उद्योगपतियों की राय से MP का बजट बनेगा, सब के सुझाव एकत्रित करके बजट बनेगा। मंत्री देवड़ा ने यह भी कहा कि एमपी के आगामी बजट को लेकर परिचर्चा की है, सुझाव भी आए हैं।

 
Flowers