ग्वालियर: करोड़ों की लागत से बना मल्टी आर्ट सेंटर अब सिर्फ कबूतर खाना बनकर रह गया है। राज्य और केंद्र सरकार अब तक निर्माणकार्य में 8 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है, लेकिन लाखों रुपए खर्च कर लगाई गई सीलिंग टूट गई है और उनमें कबूतर रह रहे हैं।
इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था न होने से भवन की खिड़कियों के ग्लास भी टूट गए हैं। संस्कृति विभाग ने शहर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमीनार आयोजन और रंगकर्मियों को मंच देने के उद्देश्य से सेंटर का निर्माण कराया था। आर्ट कॉम्पलेक्स को 2009 से 2010 में बनकर तैयार होना था, लेकिन बनने में काफी लंबा वक्त लगा और जब बनकर तैयार हुआ तो आज तक लोकार्पण नहीं हो सका।