Reported By: Jitendra Kumar Goutam
,Damoh News : दमोह। मध्यप्रदेश के जिला दमोह में लगातार ही बढ़ रहे अपराध चिंता का विषय बना हुआ है। तीन दिनों मे तीन हत्याओं से दमोह की कानून ब्यवस्था एक बार फ़िर चर्चाओ मे बन गई है। ताज़ा मामला दमोह के पथरिया का सामने आया है जहां पर पथरिया थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरा लोधी में अधेड़ की बीच रोड पर पत्थर पटककर निर्मम हत्या कर दी गई।
Damoh News : वहीं सूचना के बाद तत्काल मोके पर पहुंची पथरिया पुलिस ने मामले मे जाँच शुरू कर दी है। मामले में जानकारी अनुसार मृतक का नाम ग्राम सेमरा लोधी निवासी मुन्ना पिता गोले अहिरवाल उम्र करीब 50 वर्ष के रूप मे हुई है।
Damoh News : वहीं बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे की बीमारी के चलते सभी लोग ऑपरेशन कराने के लिए सागर के लिए गए थे और 2 दिन से मृतक घर में अकेला था, और शनिवार सुबह उसका शव गांव की मुख्य कनारी रोड पर लोगों ने देखा। जिसके सीने पर एक बड़ा पत्थर डला हुआ था। जिसके बाद मामले की सूचना ग्राम कोटवार द्वारा मृतक के परिजनों व पुलिस को दी गई इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।