MP Weather update: भोपाल। मध्यप्रदेश के आसपास कोई मजबूत वेदर सिस्टन एक्टिव न होने के चलते भारी बारिश का सिलसिला कई जिलों में थम गया है। सिर्फ लोकल वेदर सिस्टम के कारण ही थोड़ी बहुत बारिश की हो रही है और आने वाले दिनों में भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान मौसम केन्द्र ने लगाया है। मौसम केन्द्र के मुताबिक मानसून ट्रफ लाइन प्रदेश के सेंट्रल पार्ट से होकर तमिलनाडु तक जा रही है। जिसके चलते नीमच और श्योपुर कलां में भारी बारिश हो सकती है। जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भोपाल, शहडोल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों समेत मंडला, बालाघाट, पन्ना, मंदसौर में गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कम बारिश होने के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें