मप्र में पारा चढ़ा, आईएमडी ने सोमवार से पहली उष्ण लहर चलने को लेकर चेतावनी जारी की

मप्र में पारा चढ़ा, आईएमडी ने सोमवार से पहली उष्ण लहर चलने को लेकर चेतावनी जारी की

मप्र में पारा चढ़ा, आईएमडी ने सोमवार से पहली उष्ण लहर चलने को लेकर चेतावनी जारी की
Modified Date: April 5, 2025 / 05:59 pm IST
Published Date: April 5, 2025 5:59 pm IST

भोपाल, पांच अप्रैल (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश में शनिवार से अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया है। आईएमडी ने सात अप्रैल से पहली उष्ण लहर चलने को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

आईएमडी की मध्यप्रदेश की पूर्वानुमान प्रभारी दिव्या ई सुरेंद्रन ने ”पीटीआई-भाषा” से कहा कि मौसम शुष्क बना रहेगा और शनिवार से अगले पांच दिनों में तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है।

उन्होंने कहा कि ग्वालियर और चंबल क्षेत्र के कुछ हिस्सों में श्योपुर, गुना, अशोक नगर, दैता, भिंड और मुरैना के अलावा पश्चिमी मध्यप्रदेश के नीमच और मंदसौर में लोगों को सोमवार से उष्ण लहर का सामना करना पड़ सकता है।

 ⁠

सुरेंद्रन के अनुसार, उष्ण लहरों का मध्यप्रदेश के पूर्वी और उत्तरी पूर्वी हिस्सों तक प्रसार होगा। टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिलों सहित अन्य स्थानों पर मंगलवार और बुधवार को उष्ण लहर चलने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को पश्चिमी मध्यप्रदेश में उष्ण लहर की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है और इनके मंगलवार और बुधवार को पूर्वी क्षेत्र, खासकर उत्तर पूर्व को भी चपेट में लेने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ”फिलहाल हम सात अप्रैल से उष्ण लहर का यलो अलर्ट जारी कर रहे हैं।” साथ ही उन्होंने कहा कि आईएमडी रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी कर सकता है।

यलो अलर्ट खराब मौसम की स्थिति और स्थिति के और खराब होने की संभावना को दर्शाता है, जिससे दैनिक जीवन बाधित हो सकता है। जबकि ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है जब मौसम के बहुत खराब होने की संभावना हो जिससे परिवहन बाधित हो सकता है।

भोपाल आईएमडी कार्यालय ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को सुबह 11.30 बजे तापमान क्रमशः 33.6 डिग्री और 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

भाषा दिमो पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में