Meeting regarding CM Dr. Mohan Yadav's visit to Indore

Indore BJP Meeting : सीएम डॉ. मोहन यादव के इंदौर दौरे को लेकर बीजेपी की बैठक, रोड शो में एक लाख कार्यकर्ताओं के जुटाने का रखा गया लक्ष्य..

Meeting regarding CM Dr. Mohan Yadav's visit to Indore; सीएम के दौरे को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी ने चर्चा की।

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2023 / 11:53 PM IST
,
Published Date: December 21, 2023 11:53 pm IST

Meeting regarding CM Dr. Mohan Yadav’s visit to Indore : इंदौर। 26 दिसम्बर को सीएम डॉ मोहन यादव के इंदौर दौरे को लेकर इंदौर के संभागीय भाजपा कार्यकाल में बड़ी बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे,विधायक रमेश मेंदोला आईडीए के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सीएम के दौरे को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी ने चर्चा की।

 

Meeting regarding CM Dr. Mohan Yadav’s visit to Indore : बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं से कहा ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी करें कि सीएम का हो भव्य स्वागत मालवा की संस्कृति में सीएम मोहन यादव का स्वागत होना चाहिए। सीएम के रोड शो में एक लाख कार्यकर्ताओं के जुटाने का लक्ष्य रखा गया है ये रोड शो बड़ा गणपति चौराहे से राजवाड़ा तक सीएम होगा । वही मीडिया से चर्चा में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा मेरे और सीएम डॉक्टर मोहन यादव में है कई समानताएं है लेकिन मैं उनसे एजुकेशन में पिछड़ गया। 230 विधायक में इकलौते विधायक है मोहन यादव जिनके पास सबसे ज्यादा डिग्री हैं। सीएम वर्सेटाइल प्रतिभा के धनी हैं…इसलिए आज प्रदेश के सीएम हैं। सीएम की कैलाश विजयवर्गीय ने जमकर तारीफ की।

read more : Friday Rashifal : शुक्रवार को इन राशियों का होगा भाग्योदय, चमक उठेगी जातकों की किस्मत, धन प्राप्ति का बन रहा योग.. 

राहुल गांधी को लेकर बोले कैलाश विजयवर्गीय

वही कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वे पीएम नहीं एमपी के लायक भी नहीं है मेरे विधानसभा में जिस वार्ड में प्रियंका गांधी ने रोड शो किया उसी वार्ड से 8 हजार से अधिक वोटों से मैं जीता संसद चर्चा के लिए है न की आंदोलन के लिए। दुर्भाग्य है विपक्ष के लोग संसद के अंदर आंदोलन कर रहे हैं शायद जो उन्हें सजा मिली है उससे कुछ सीखें। राहुल गांधी ने जो किया है उसकी मैं कड़ी निन्दा करता हूं। प्रदेश में क्या होगी कैलाश विजयवर्गीय की भूमिका इस सवाल पर बोले विजयवर्गीय वर्तमान में हूं विधायक केंद्र में हूं राष्टीय महामंत्री लेकिन आप लोग मुझे हल्के में लेते हो।

 

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन

वहीं पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि संसद में जो भी कुछ हुआ वो अच्छा नही हुआ। संसद के परिसर में उपराष्ट्रपति का नकल निकालना गलत हैं राष्ट्रपति का मजाक उड़ाना संसद के अंदर पद का अपमान है न की किसी व्यक्ति का ,पद का सम्मान सबको रखना चाहिए। नेता को कार्यकर्ता फॉलो करते हैं इसलिए हमें सावधानी से काम करना चाहिए ।संसद की सुरक्षा स्पीकर के अंदर है और उसके लिए उन्होंने सख्त निर्णय भी लिया हैं। संसद के अंदर चर्चा करनी चाहिए ना कि हंगामा जो कुछ संसद में हो रहा है यह गलत है..।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers