medical examination of cheetahs: भोपाल। मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में जल्द ही अफ्रीका के चीते दस्तक देने जा रहे है। इससे पहले नामीबिया में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम ने उनकी स्वास्थ्य जांच की। यह जानकारी विंडहोक, नामीबिया में भारतीय उच्चायुक्त ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक चीतों के दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से सितंबर महीने कूनो में एक महत्वाकांक्षी पुनरुत्पादन परियोजना के हिस्से के रूप में आने की उम्मीद है, लंबी यात्रा और पर्यावरण के परिवर्तन के कारण इसे समायोजित करने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Indep Day exclusive: Cheetahs, potential candidates fr transfer to Kuno NP, MP in due course, undergo thorough 1st health exam by int'l team of experts @CCFCheetah led by renowned specialist Dr. Laurie Marker. High Commissioner Prashant Agrawal was present. We thank Namibia MEFT pic.twitter.com/C0A1nH2V5A
— India In Namibia (@IndiainNamibia) August 15, 2022
ये भी पढ़ें- इस बीमारी से बच्चों की सुरक्षा के लिए लगाया जा रहा टीका, आपके बच्चों को भी लगेगा निशुल्क, जानें कैसे
medical examination of cheetahs: भारत में सात दशक बाद नामीबिया से आठ चीते आ रहे हैं। चीता प्रोजेक्ट के लिए इन्हें मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कुनो नेशनल पार्क में रखा जाएगा। कुनो-पालपुर नेशनल पार्क 748 वर्ग किलोमीटर में फैला है। यह छह हजार 800 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले खुले वन क्षेत्र का हिस्सा है। यहां चीतों को बसाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां चार नर और चार मादा चीते आ रहे है। म्धय प्रदेश को मिलने वाली इस सौगात से खुश सीएम शिवराज ने रीट्वीट कर लिखा कि एमपी तैयार है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Warm Greetings to team @CCFCheetah and everyone involved in the first-ever intercontinental translocation of Cheetahs. It is a momentous event in the history of wildlife conservation.
Madhya Pradesh is prepared and eagerly waiting for their arrival. https://t.co/Vdvr2YPCHq
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 15, 2022