Mausam Update in MP-CG : IMD Issues Heavy Rain Warning in this Areas

प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 

प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी : Mausam Update in MP-CG : IMD Issues Heavy Rain Warning in this Areas

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : July 11, 2022/9:32 pm IST

भोपाल :  Mausam Update in MP-CG मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के बीच बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। इस बीच, मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 52 में से 33 जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताते हुए सोमवार को ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया।

Read more : दुल्हन बनने वाली है एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा? पहली बार बॉयफ्रेंड और शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात  

Mausam Update in MP-CG भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास जिलों में अगले 24 घंटे में (सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है।

Read more : रेलवे यात्रियों के लिए GOOD NEWS: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का ऐलान, इस तारीख से बहाल होंगी यात्री ट्रेनें 

आईएमडी ने इन 33 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और आमजन एवं अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। उसने कहा कि इस दौरान इन 33 जिलों में 64.5 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है। राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार दोपहर ढाई बजे से सोमवार दोपहर ढाई बजे के बीच 24 घंटे की अवधि में मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में एक जून से अब तक इस तरह की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो गई।

Read more : राज्य आपदा मोचन निधि संचालन के लिए गठित समिति की हुई बैठक, मुख्य सचिव अमिताभ जैन रहे उपस्थित 

अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से जिन सात लोगों की मौत हुई है, उनमें से मंडला जिले में दो और अशोक नगर, दतिया, गुना, नरसिंहपुर एवं नर्मदापुरम जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।’’ आईएमडी के आंकड़ों से पता चला है कि प्रदेश के विदिशा में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में 20 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि अलीराजपुर में 18 सेंटीमीटर, इटारसी एवं सौसर में 17-17 सेंटीमीटर, पिपरिया में 16 सेंटीमीटर, सुलतानपुर में 13 सेंटीमीटर, डोलारिया में 12 सेंटीमीटर और सोहागपुर में 11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। पर्वतीय क्षेत्र पचमढ़ी में इस अवधि में 103.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

Read more : राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, बदल गए है ये नियम, जान लें वरना हो सकती है परेशानी 

इसके अलावा, प्रदेश के रायसेन में इस दौरान 86.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि बैतूल में 72.6 मिलीमीटर, नर्मदापुरम में 55 मिलीमीटर, जबलपुर में 70.4 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 55 मिलीमीटर, भोपाल में 46.4 मिलीमीटर, ग्वालियर में 21.9 मिलीमीटर और इंदौर में 17.2 मिलीमीटर बारिश हुई।