मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक नक्सली ठिकाने से आईईडी में इस्तेमाल योग्य सामग्री मिली

मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक नक्सली ठिकाने से आईईडी में इस्तेमाल योग्य सामग्री मिली

  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 08:13 PM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 08:13 PM IST

भोपाल, 15 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में रविवार को एक नक्सली ठिकाने से आईईडी बनाने में इस्तेमाल आने वाले कई सामान जब्त किये गये। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि यहां से करीब 470 किलोमीटर दूर लांजी थानाक्षेत्र के बिलालकासा वन क्षेत्र से माओवादी साहित्य और लालरंग के बैग के अलावा आठ किलोग्राम ‘स्प्लिंटर’ और 15 ‘इलेक्ट्रिक स्विच’ मिले।

उन्होंने कहा, ‘‘जंगल में नक्सलियों द्वारा रखे गये सामानों के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। इन वस्तुओं का इस्तेमाल विस्फोटक उपकरण बनाने में किया जा सकता है। लांजी थाने में मामला दर्ज किया गया है।’’

भाषा

राजकुमार सुरेश

सुरेश