छिंदवाड़ा: Martyr Bharat last rites प्रदेश के छिंदवाड़ा में शहीद भारत का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। मंत्री कमल पटेल ने जानकारी दी कि गांव का नाम अब शहीद भारत के नाम से जाना जाएगा।
Martyr Bharat last rites जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवान भारत यदुवंशी का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम छिंदवाड़ा के रोहना शंकरगढ़ में किया गया। छिंदवाड़ा की माटी के लाल शहीद भारत यदुवंशी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। सेना के जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर दिया। शहीद भारत की अंतिम यात्रा में सैंकड़ों लोग शामिल हुए। प्रभारी मंत्री कमल पटेल, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह भी शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
Read More: बगावत…बयान…ड्रामा…बरपा है हंगामा! बगावत के इस ड्रामे से किसे होगा ज्यादा नुकसान?
शहीद के अंतिस संस्कार में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री कमल पटेल ने जानकारी दी कि ग्राम रोहना कला का नाम शहीद भारत नगर होगा और गांव के सरोवर का नाम भी शहीद के नाम पर रखा जाएगा।
Read More: दिशा पाटनी के बोल्ड लुक ने एक बार फिर मचाई सनसनी, यूजर बोले- ‘बस करो अब बहुत हुआ’