Market will Open Only 2 Hours in Morning-Evening, Only Girls Can Out

सुबह-शाम सिर्फ दो घंटे खुलेंगे दूध, सब्जी, राशन और दवा की दुकानें, सिर्फ महिलाएं निकल सकेंगी घर से बाहर, प्रशासन का निर्देश

सुबह-शाम सिर्फ दो घंटे खुलेंगे दूध, सब्जी, राशन और दवा की दुकानें! Market will Open Only 2 Hours in Morning and Evening, Only Girls Can Out

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: April 14, 2022 11:47 pm IST

खरगोन: Market will Open Only 2 Hours रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव के बाद खरगोन में चौथे दिन कर्फ्यू में सुबह दो घंटे और शाम को दो घंटे की ढील दी गई है। इस दौरान लोगों को दूध, सब्जी, राशन और दवा खरीदी की इजाजत मिली। पत्थरबाजी मामले में अब तक 121 दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है और 25 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, खरगोन हिंसा को लेकर सियासत भी गरमा गई है।

Read More: लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर पूरी करता हवस, फिर हत्या कर लाश फेंक देता रेलवे ट्रैक पर, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Market will Open Only 2 Hours चार दिन पहले पत्थरबाजी और आगजनी के गवाह बने खरगोन में अब जिंदगी पटरी पर आती दिख रही है, जिला प्रशासन ने पहली बार कर्फ्यू में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम 5 बजे तक ढील दी। इस दौरान सिर्फ महिलाओं को बगैर वाहन के बाहर निकलकर दूध, सब्जी, राशन और दवा खरीदी की इजाजत मिली। वहीं, पत्थरबाजी केस में अब तक 121 दंगाई पकड़े जा चुके हैं जबकि दो दर्जन से ज्यादा को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। गृह मंत्री का कहना है कि खरगोन में हालात काबू में हैं और संदिग्धों पर कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Read More: 9वीं की छात्रा से फोन पर गंदी बातें करता था इस सरकारी स्कूल का प्राचार्य, सोशल मीडिया वायरल हुआ ऑडियो

इधर, खरगोन हिंसा पर सियासी बयानबाजी भी जारी रही। भोपाल में सीएम शिवराज ने बगैर नाम लिए दिग्गी पर जमकर हमला बोला। वहीं, इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने BJP पर जमकर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट और बयान पर सफाई दी। इधर BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय को घेरते हुए कहा कि उनके बयान में कभी गंभीरता नहीं होती।

Read More: 22 अप्रैल को IAS Pradeep Gawande के साथ सात फेरे लेंगी IAS Tina Dabi, लेकिन शादी से पहले हो गया IAS गावंडे का ट्रांसफर

खरगोन हिंसा और बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल उठाने को लेकर सीएम शिवराज ने भी AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार किया है। दंगाइयों के खिलाफ जारी बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर भी लगातार जुबानी हमले हो रहे हैं। कांग्रेस जहां सवाल खड़े कर रही है वहीं, बीजेपी कांग्रेस के ऐतराज पर अफसोस जता रही है।

Read More: अनियंत्रित ट्रेलर ने भाजपा विधायक की फॉच्यूनर को मारी जोरदार टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे

गर अमन की खातिर हो जंग तो बेहतर है….गर जंग हो मकसद तो सियासत अच्छी नहीं…खरगोन हिंसा के बाद छिड़ी सियासत पर ये शेर सटीक बैठता है। कहीं ऐसा न हो असल मुद्दा राजनीति में उलझकर पीछे रह जाए।

Read More: ऐसा है प्रदेश की शिक्षा का हाल! प्राइमरी-मिडिल स्कूलों के करीब 35 फीसदी बच्चे नहीं पढ़ पाते अपनी ही कक्षा की किताब

 
Flowers