भोपाल। MP Congress Meeting : मध्यप्रदेश कांग्रेस की 2 दिन मैराथन बैठक होने जा रही है। पहली बैठक आज प्रदेशकारिणी की होगी। एमपी कांग्रेस की पहली बैठक प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह लेंगे। ये बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी। वहीं दूसरी बैठक की बात करें तो कांग्रेस की दूसरी बैठक 26 जनवरी को लेकर बनाई गई कमेटी की होगी। 11 जनवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। ये बैठक भी प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह लेंगे। 26 जनवरी को कांग्रेस महू से जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा शुरू करने जा रही है। इस यात्रा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक 10 जनवरी को दोपहर 12 बजे से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय होगी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारीण के सदस्य, प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव और संयुक्त सचिव के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्थाई एवं विषेष आमंत्रित सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।
वहीं अपरान्ह 4 बजे आगामी 26 जनवरी को इंदौर के महू में कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान रैली को सफल और प्रभारी बनाने के लिए बनायी गई विभिन्न समितियों जिसमें प्रदेश स्तर पर कांग्रेस नेताओं से समन्वय, प्रचार-प्रसार, यातायात, आमसभा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, ठहरने, सोशल मीडिया, मीडिया, कंट्रोल रूम आमंत्रण एवं पास बांटने हेतु विभिन्न समितियों की आवश्यक बैठक बुलाई गई है।
मप्र के दतिया में महिला भाजपा नेता को गोली मारी…
9 hours ago