Two girls married each other in Mandsaur | मंदसौर में सामने आया समलैंगिक विवाह का मामला

Mandsaur Latest News in Hindi: मंदसौर में पति-पत्नी बन गई दो सहेलियां.. रीती-रिवाज से रचाई शादी फिर बनवा लिया लिव-इन रिलेशनशिप का सर्टिफिकेट

Two girls married each other in Mandsaur यह मामला मंदसौर जिले का पहला समलैंगिक विवाह है, जिसने समाज में समलैंगिकता और समान अधिकारों को लेकर एक नई चर्चा छेड़ दी है।

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 12:17 AM IST
,
Published Date: December 13, 2024 12:06 am IST

Two girls married each other in Mandsaur: मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक अनोखा और चर्चा का विषय बन चुका मामला सामने आया है। यहां दो युवतियों ने एक-दूसरे से शादी करके साथ रहने का निर्णय लिया। दोनों ने कोर्ट में लिव-इन रिलेशनशिप का प्रमाण पत्र बनवाकर अपने रिश्ते को कानूनी मान्यता भी दिलवाई।

Read More: Pradhan mantri awas yojana: प्रधानमंत्री आवास का इंतज़ार हुआ ख़त्म.. 6 लाख नए मकानों को मिली मंजूरी, PMAY के तहत किराये पर भी मिलेगा घर, पढ़ें खबर…

जानकारी के अनुसार भैसोदामंडी क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय सोनम माली और राजस्थान के भवानीमंडी की 22 वर्षीय रीना ने चार साल के प्रेम संबंध के बाद साथ रहने का फैसला किया। सोमवार को दोनों कोर्ट पहुंचीं, जहां स्टांप पेपर पर लिव-इन रिलेशनशिप का इकरारनामा तैयार किया गया। इसके बाद उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह की रस्में पूरी कीं। दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई, सिंदूर लगाया और साथ रहने की कसमें खाईं।

मंदसौर में सामने आया समलैंगिक विवाह का मामला

Two girls married each other in Mandsaur: मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ इस अनोखे विवाह के दौरान रीना के मामा को इस बात की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों लड़कियों को डांटा और उनकी पिटाई कर दी। उन्होंने रीना को अपने साथ जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की।

सोनम ने बताया कि वह और रीना पिछले चार साल से एक-दूसरे को जानते हैं और साथ रहना चाहते हैं। यह मामला मंदसौर जिले का पहला समलैंगिक विवाह है, जिसने समाज में समलैंगिकता और समान अधिकारों को लेकर एक नई चर्चा छेड़ दी है। यह घटना भले ही विवादों में घिरी हो, लेकिन यह LGBTQ+ समुदाय की ओर से अपने अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए उठाए जा रहे कदमों का प्रतीक है।

अब प्वाइंट्स में पढ़ें इस अनोखे घटनाक्रम के बारें में

1. क्या दो लड़कियां भारत में कानूनी रूप से शादी कर सकती हैं?

नहीं, भारत में समलैंगिक विवाह को अभी तक कानूनी मान्यता नहीं मिली है, लेकिन लिव-इन रिलेशनशिप को कानूनी संरक्षण प्राप्त है।

2. लिव-इन रिलेशनशिप का प्रमाण पत्र कैसे बनवाया जाता है?

दो वयस्क अपने सहमति से स्टांप पेपर पर एक एग्रीमेंट बनवाकर कोर्ट से लिव-इन रिलेशनशिप का प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

3. दो सहेलियों ने आपस में रचाई शादी का समाज पर क्या प्रभाव पड़ा?

यह घटना LGBTQ+ समुदाय के अधिकारों और समाज में समानता को लेकर चर्चा का विषय बन गई है।

Read Also: Basic Salary Limit Increase in India: नए साल में बढ़ जाएगी बेसिक सैलरी!.. अब 15 के बजाये 21 हजार होगा कर्मचारियों का मासिक वेतन!, जानें क्या है EPFO की योजना

4. क्या इस तरह की घटनाओं पर परिवार द्वारा विरोध सामान्य है?

समलैंगिक रिश्तों को लेकर समाज और परिवार में अभी भी व्यापक स्वीकार्यता की कमी है, जिससे विरोध होना सामान्य है।

5. मंदसौर की यह घटना LGBTQ+ समुदाय के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

यह घटना LGBTQ+ समुदाय के अधिकारों के लिए एक प्रेरणा है और समाज में समलैंगिकता की स्वीकृति की दिशा में एक कदम है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers