funeral procession of a living person : मंदसौर। प्रदेश के सबसे कम बारिश वाले जिलों मे शामिल मंदसौर में अब अच्छी बरसात के लिए तरह तरह के टोने टोटके किए जा रहे हैं। आज मंदसौर के गाँधी चौराहा से शहर के गणपति चौक तक ज़िंदा व्यक्ति की शवयात्रा निकले गई। इस्लाम धर्म त्यागकर चैतन्य सिंह राजपूत बने शाख और समाजसेवी बंसल सहित कई लोगों ने मिलकर शव यात्रा का आयोजन किया गया।
बैंड बाजों पर रघुपति राघव राजाराम की धुन और मातमी दोल के साथ शवयात्रा गांधी चौराहा से शुरू हुई जो शहर के प्रमुख मार्गों में होती हुई गणपति चौक स्थित द्विमुखी गणेश मंदिर पहुंची, जहां मुर्दा बने चैतन्य सिंह ने गणेश भगवान से जिले में अच्छी बारिश की कामना की। शहर में जहां से ये यह शव यात्रा निकली वहां लोगों ने हाथ जोड़ मृत आत्मा को शांति देने की प्रार्थना की, लेकिन जैसे ही पता चला यह बारिश के लिए टोना टोटका किया जा रहा है लोग मुस्कुरा दिए।
गौरतलब है कि जिले में अब तक 17 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो कि औसत रूप से आधी बारिश है। उधर मौसम जानकारों ने जिले में औसत बारिश का आंकड़ा पूरा नहीं होने की बात कही है।
read more: Jaipur News : मंदिर के बाहर से चोरी हुए जज के बेटे के जूते, कीमत है इतनी की आम आदमी का चल जाए महीना