मंदसौर।Mandsaur News: मध्य प्रदेश में एक धार्मिक जुलूस के दौरान विवाद हो गया, जिसमें मंदिर पर पथराव किए जाने की खबर सामने आई है। पथराव में एक व्यक्ति को सिर पर चोट आई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने हंगामा किया और पथराव करने वालों और जुलूस की अनुमति लेने वालों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं पथराव की खबर के बाद शहर का बाजार बंद हो गया है, लेकिन फिलहाल शहर में शांति है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और स्थिति पर नजर रख रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी बदमाश ने मंदिर पर पत्थर फेंका। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने जमकर नाराजगी जाहिर की। फिलहाल घायल शख्त को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इलाके में पुलिस की टीम मौजूद है। लोगों का कहना है कि जिन्होंने शांति भंग करने की कोशिश की, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।