मंदसौर: Congress MLA video viral , एक वीडियो सुबह से ही सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। मंदसौर से कांग्रेस विधायक विपिन जैन बाजार में एक हाथ ठेला गाड़ी को धक्का लगाते नजर आ रहे हैं। जिस किसी ने भी देखा तो वो सोच में पड़ गया।
दरअसल, रविवार को मूलचंद नाम का एक ठेला गाड़ी मजदूर सामान ले जा रहा था। ट्रांसपोर्ट एजेंट के यहां से दवाइयों के बड़े-बड़े बॉक्स एक मेडिकल स्टोर पर सप्लाई करने जा रहा था। जैसे ही घंटाघर इलाके से उसने काला खेत की तरफ अपने ठेले को मोड़ कर चढ़ाना शुरू किया। ठेलागाड़ी पर लोड ज्यादा होने और सामने चढ़ाव होने के कारण उसे चढ़ने में मुश्किल आ रही थी।
Congress MLA video viral , यह देखकर भाजपा नेता हिम्मत डांगी उसकी मदद करने के लिए दौड़ पड़े। इतने में ही पीछे से कांग्रेस विधायक विपिन जैन ने देखा कि हाथ ठेला चढ़ नहीं पा रहा है तो उन्होंने कार रुकवाई और फिर खुद हाथ ठेला गाड़ी को धक्का लगवाया। इतना ही नहीं विधायक विपिन जैन ने पूरा चढ़ाव पार करवाकर उसे मेडिकल स्टोर तक पहुंचाया। कांग्रेस mla का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।