Mandsaur Jansunwai News: जनसुनवाई में लोट लगाते शिकायत लेकर पहुंचा युवक

Mandsaur Jansunwai News: जनसुनवाई में कई पन्नों की शिकायत लिए लोट लगाते पहुंचा युवक, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

Mandsaur Jansunwai News: जनसुनवाई में कई पन्नों की शिकायत लिए लोट लगाते पहुंचा युवक, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

Edited By :  
Modified Date: December 17, 2024 / 02:43 PM IST
,
Published Date: December 17, 2024 2:39 pm IST

Mandsaur Jansunwai News: मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक जनसुनवाई में लोट लगाते हुए हाथों में पन्नों की लिस्ट लेकर कलेक्टर मीटिंग हाल पहुंचा। युवक ने मल्हारगढ़ नगर पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यों पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। युवक ने इंजीनियर और परियोजना अधिकारी ठेकेदार पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

Read more: Rupee At All-Time Low: रिकॉर्ड व्यापार घाटे के बीच अब हांफने लगा रुपया, भारतीय करेंसी में इतनी गिरावट, जानिए क्या है वजह?

इस मामले में एमपी कांग्रेस का ट्वीट भी सामने आया है, जिसमें वीडियो शेयर कहा कहा गया कि, कमीशन राज और भ्रष्टाचार से सड़ांध मारती व्यवस्था में आम आदमी अपनी सुनवाई के लिए लोट लगाने को मजबूर है। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ के आवेदक अपनी सुनवाई के लिए लौटन यात्रा करते हुए पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आम आदमी की आवाज शून्य हो चुकी है और अपने छोटे-छोटे कामों के लिए भी जनता दर-दर भटकने को मजबूर है!

Read more: Madhya Pradesh Assembly: मध्यप्रदेश विधानसभा के 68 साल पूरे.. 1956 में आज के दिन हुई थी पहली बैठक, विधानसभा अध्यक्ष ने बधाई देते हुए कही ये बातें 

FAQ

जनसुनवाई क्या होती है?

जनसुनवाई एक सरकारी प्रक्रिया है, जहां आम जनता अपनी शिकायतें और समस्याएं सीधे अधिकारियों के सामने रख सकती है।

युवक कौन है और उसने क्या आरोप लगाए हैं?

युवक ने मल्हारगढ़ नगर पंचायत में हो रहे निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उसने इंजीनियर, परियोजना अधिकारी और ठेकेदार पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है।

युवक का वीडियो क्यों वायरल हो रहा है?

युवक का वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि वह जनसुनवाई में लोट लगाते हुए हाथ में पन्नों की लिस्ट लेकर कलेक्टर मीटिंग हॉल तक पहुंचा, ताकि अपनी शिकायत को गंभीरता से सुना जा सके।

युवक ने किन मुद्दों को उठाया है?

युवक ने मुख्य रूप से निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत की है।

प्रशासन का इस मामले पर क्या रुख है?

अभी तक प्रशासन का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन जनसुनवाई में युवक की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और जांच की संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers