A video of MLA Devilal Dhakad swinging sticks in the arena went viral: मंदसौर। जिले के गरोठ विधानसभा विधायक देवीलाल धाकड़ का अखाड़े में लाठी घुमाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। दरसल 70 वर्ष की उम्र में विधायक का यह अंदाज़ जुदा लगता है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो भानपुरा नगर में निकाले गए हनुमान जन्मोत्सव का है।
दरअसल, भानपुरा में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर चल समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें अखाड़े के करतब भी शामिल थे। इसी दौरान विधायक देवीलाल धाकड़ ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में अखाड़े में दो हाथ आजमाते हुए लाठी घुमाई। विधायक धाकड़ के इस अंदाज पर रहवासियों ने जमकर तालिया बजाई।
A video of MLA Devilal Dhakad swinging sticks in the arena went viral: गौरतलब है कि विधायक देवीलाल धाकड़ की उम्र 70 वर्ष के करीब है । इसके बाद भी विधायक के इस अंदाज की सभी ने तारीफ की है । उधर विधायक के 70 की उम्र में युवा जोश के साथ लाठी घुमाने की चर्चाओं में चुनावी सरगर्मी बढ़ा दी है। IBC24 से दीपक शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र के दतिया में महिला भाजपा नेता को गोली मारी…
9 hours ago