मंडला। जिले की रेत खदानों में रेत की चोरी बेखोफ जारी है। रेत चोर इसके लिए जान का जोखिम लेने से भी बाज नहीं आते । ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जो जिले की बिछिया तहसील के ग्राम कोको की रेत खदान का बताया जा रहा है। यहां एक ट्रैक्टर नदी से रेत चुराते वक्त खड़ा हो गया।
read more: शो पीस बनी मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला..! ढाई साल से ताला लगने से किसान हुए परेशान
गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन जिस खतरनाक तरीके से ट्रेक्टर नदी में पलट कर खड़ा हुआ है उससे लगता है कि रेत चोर पैसा कमाने की होड़ में किस तरह से अपनी जान जोखिम में डालते है। बता दें कि तत्कालीन ठेकेदार द्वारा बकाया राशि जमा ने करने के कारण जिले में रेत की खदानो के टेंडर निरस्त कर तत्कालीन ठेका कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। यही वजह है कि रेत चोरी जमकर हो रही है ।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें