Amit Shah Visit Mandala : मंडला। देश में लोकसभा चुनाव के लिए अब काफी कम दिन बचे हुए है। तो वहीं मध्यप्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस जोरशोर से प्रसार प्रसार में लगी हुई है। बीजेपी ने इस बार सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा ठोका है। पीएम मोदी से लेकर कई बीजेपी के दिग्गज नेता एमपी में चुनावी रैलियां कर जनता को संबोधित कर रहे है। आज अमित शाह और राजनाथ सिंह एमपी के दौरे पर है। अमित शाह मंडला में जनता को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की।
मंडला से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह || LIVE @BJP4MP | @AmitShah | #BJP | #MadhyaPradesh | @DrMohanYadav51 | @CMMadhyaPradesh | #AmitShah
https://t.co/BBS8SMA50T— IBC24 News (@IBC24News) April 11, 2024