मंडला । एमपी के मंडला जिले की नैनपुर तहसील के ज्ञान ज्योति स्कूल की 12वीं की छात्रा दिव्यांशी जेन ने 500 में से 482 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया । एमपी बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में खाचरोद की प्रिंसी खेमासारा, खंडवा की रानी जैन, भोपाल के यशवर्धन सिंह मरावी, अनामिका ओझा और मंडला की दिव्यांशी जैन टॉप पर रहे। इन छात्रों ने 482 अंकों के साथ संकाय में टॉप किया है। सामान्य परिवार की दिव्यांशी रोज नैनपुर से 15 किलोमीटर दूर पिंडरई से आकर अध्यन करती थी और बड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई कर उक्त मुकाम हासिल किया । दिव्यांशी इस सफलता का श्रेय अपने टीचर ओर परिजनों को देती है ।
दिव्यांशी कहती है कि ग्रुप स्टडी ओर बिना तनाव लिए पढ़ना सफलता के लिए बेहतर है । दिव्यांशी ने उक्त स्थान बिना किसी कोचिंग के बेलेंस स्टडी कर हासिल किया । बेटी की इस सफलता से परिजन व स्कूल परिवार बेहद खुश है । दिव्यांशी की माँ बताती है कि दिव्यांशी ने कठिन परिश्रम से पढ़ाई की है । रोज 15 किलोमीटर दूर से आना जाना कर पढ़ाई करती थी । कई बार बारिश – ठंड के मौसम में परेशान भी होती थी । स्वयं से पढ़ाई करती थी कभी कोचिंग नही ली ।