Mandla News : केंद्रीय मंत्री ने 75 हितग्राहियों को दिए भूमि के पट्टे, बांटे गए प्रमाण-पत्र

Mandla Today Latest News: नगर पालिका टाउन हॉल में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने नगर के 75 हितग्राहियों को भूमि के पट्टे प्रदान किये।

  •  
  • Publish Date - May 29, 2023 / 02:19 PM IST,
    Updated On - May 29, 2023 / 02:19 PM IST

Mandla Today Latest News : मण्डला – आज नगर पालिका टाउन हॉल में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने नगर के 75 हितग्राहियों को भूमि के पट्टे प्रदान किये। उक्त पट्टे शासन की धारणाधिकार योजना के तहत प्रदान किये गए। जिन हितग्राहियों को भूमि के पट्टे दिए गए वे नगरीय छेत्र के आवासीय व व्यावसायिक हितग्राही है।

read more : #IBC24Jansamvad : कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ मां की कोख में बच्चों को मारने का किया काम, सिवनी भाजपा विधायक ने कांग्रेस पार्टी को दिया करारा जवाब 

Mandla Today Latest News : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शासन की योजना के अनुसार नगरीय व ग्रामीण छेत्र में रहने वाले ऐसे लोग जो शासकीय जमीन पर दिसम्बर 2020 से काबिज है उन्हें उनकी जमीनों का हक दिया जा रहा है। आज जिन 75 हितग्राहियों को पट्टे वितरित किये गए उनके चेहरों में खुशी साफतौर पर देखी जा सकती थी। हितग्राहियों का कहना था कि उनके घर और दुकान का वर्षों पुराना सपना आज साकार हुआ।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें