Clerk and CMO arrested red-handed taking bribe of Rs 50,000
Clerk and CMO arrested for taking bribe: मंडला। जिले के निवास विकासखंड में जबलपुर की लोकायुक्त की टीम ने जिले के एक बड़े अधिकारी को बड़ी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। टीम ने नगर परिषद के सीएमओ और उनके क्लर्क को 50 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा है।
read more: जिला अस्पताल में अब नहीं पड़ेगी लंबी लाइन लगाने की जरूरत, लागू हुआ ये नया सिस्टम
दरअसल मंडला जिले के महाराजपुर के ठेकेदार जगमोहन शंकर ने नगर परिषद निवास में साल 2022 में तीन नल कूप खनन का कार्य किया गया था। जिसका भुगतान करीब 1लाख 97 हजार रुपए होना था। जिसके लिए नगर नगर परिषद के सीएमओ लगातार 1 साल से परेशान कर रहे थे। उनके द्वारा बिल पास करने के लिए करीब 80 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की जा रही थी, वहीं बाद में 50 हजार में समझौता हुआ। जिस पर क्लर्क को आज 50 हजार रुपए दिए जा रहे थे। उसी दौरान जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर क्लर्क संदीप दुबे और सीएमओ विकेश कुमरे को रंगे हाथों पकड़ लिया है। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है।