Tent house offer: मण्डला। जिले में इन दिनों हड़ताल का माहौल है । कलेक्ट्रेट परिसर हड़तालीयो का अड्डा बना है । कहीं रोजगार सहायक, ग्राम सचिव हड़ताल तो कहीं आशा सहयोगी महिला कर्मचारी हड़ताल पर है । कलेक्ट्रेट मार्ग परिसर हड़ताली कर्मचारियों के टेंट, पंडाल से अटा पड़ा है । लेकिन यहां हद कर देने वाली एक बड़ी बात है जो एक टेंट हाउस संचालक ने कर दी है । नगर के एक टेंट हाउस संचालक ने इस हड़ताली आपदा को अवसर के रूप में तलाश लिया है ।
Tent house offer: टेंट हाउस संचालक ने यहां हड़तालियों के लिए एक ऑफर दे रखा है। यहां टेंट हाउस संचालक ने एडवांस में टेंट लगा रखे है और बाकायदा एक फ्लेक्स लगा रखा है जिसमे लिखा है कि ” हड़ताल के लिए टेंट हाउस संचालक से संपर्क करें ” शायद टेंट हाउस संचालक को समझ है कि यह चुनावी साल है । विभिन्न कर्मचारी संगठन सरकार से अपनी मांगे मनवाने हड़ताल का मार्ग अख्तियार कर सकते है इसलिए उसने हड़तालियों के लिए ऑफर दे रखा है।
Tent house offer: हड़ताल के लिए टेंट हाउस संचालक से संपर्क करे के सवाल पर एस डी एम कहते है कि यह गलत बात है। हड़ताल या किसी विरोध – प्रदर्शन के लिए अनुमति की जरूरत होती है और यदि टेंट हाउस संचालक ने इस तरह का कोई ऑफर दे रखा है तो इसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी वहीं कलेक्ट्रेट मार्ग पर टेंट लगाकर बैठे हड़ताल कर रहे संगठन भी कहते हैं कि ओर भी लोग हड़ताल कर सकते हैं इसलिए टेंट वाले ने एडवांस में टेंट लगा रखा है । ये कितना उचित है या कितना अनुचित प्रशासन जाने लेकिन कहा जा सकता है कि ये तो हद ही है ।
ये भी पढ़ें- घर बनाने का सही मौका, सीमेंट और सरिया के दामों में आई भारी गिरावट, यहां देखें ताजा दाम