मध्यप्रदेश में कथित चोरी के आरोप में व्यक्ति को नंगा कर पीटा गया, वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज

मध्यप्रदेश में कथित चोरी के आरोप में व्यक्ति को नंगा कर पीटा गया, वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 08:29 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 08:29 PM IST

रायसेन (मध्यप्रदेश), आठ जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन में धान चोरी का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने कथित रूप से एक व्यक्ति को नंगा कर पीटा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात रायसेन के दशहरा मैदान में हुई।

पुलिस की अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) प्रतिभा शर्मा ने बताया कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तलाश शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

शर्मा ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ चोरी के आरोपों की भी जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान बेचने लाए किसानों ने कहा कि उनकी उपज चोरी हो गई, लेकिन वे किसी की पिटाई में शामिल नहीं हैं।

वायरल वीडियो में कुछ लोग एक नग्न व्यक्ति की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं, उस पर धान की बोरियां चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं। लोगों को यह दावा करते हुए सुना गया कि पीड़ित को दूसरी बार चोरी करते हुए पकड़ा गया।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार