शहडोल, पांच जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बाघ के हमले में 48 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर दूर अंतरा गांव के पास बिरहुलिया वन क्षेत्र में हुई।
वन रेंज अधिकारी आर एन विश्वकर्मा ने कहा, “जमुना बैगा (48) शनिवार सुबह लकड़ियां इकट्ठा करने बिरहुलिया जंगल में गया था। वह जब शाम तक घर नहीं लौटा, तो उसके परिजनों ने पुलिस और वन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। रविवार को पचगांव-बिरहुलिया के पास उसके शव के टुकड़े मिले।”
विश्वकर्मा ने बताया, “इलाके में बाघ के पैरों के निशान पाए गए हैं। दो दिन पहले हमें इलाके में बाघ की गतिविधियों की सूचना मिली थी और ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी गई थी।”
भाषा पारुल राजकुमार
राजकुमार