मुरैनाः Man came alive as soon as lay on the pyre मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को चिता पर लिटाते ही जिंदा हो गया। युवक को हिलते-डूलते देख अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने आए लोग हैरान रह गए। आनन-फानन में इसकी सूचना डॉक्टरों को दी गई। नब्ज देखने के बाद डॉक्टरों ने युवक को अस्पताल रेफर कर दिया।
Read More : रिलीज से पहले Tiger 3 की कहानी हुई Leak, सुनकर नहीं होगा यकीन…
Man came alive as soon as lay on the pyre मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला शहर के वार्ड क्रमांक 47 का है। यहां के रहने वाले युवक को परिवार वालों ने मृत समझकर शव यात्रा निकाली। बड़ी संख्या में आसपास के लोग और परिजन इस अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए। जैसे ही युवक को शमशान घाट में ले जाकर चिता पर लिटाया गया, वैसे ही युवक हिलने-डूलने लगा। इसे देख जनाजे में मौजूद हरकोई हैरान रह गया। आनन-फानन में इसकी जानकारी डॉक्टरों को दी गई। नब्ज देखने के बाद डॉक्टरों ने ECG करके ग्वालियर अस्पताल रेफर किया।
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर के महीने में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के घर पर एक युवक का शव रखा था और परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां कर रहे थे। जिस युवक की वजह से घर पर मातम पसरा हुआ था। वो अचानक जिंदा घर वापस लौट आया। दरअसल, युवक के लापता होने के बाद ट्रेन की पटरी पर मिले एक शव की पहचान उसके भाई ने अपने भाई संदीप के रूप में की थी। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव घर पहुंच गया था और अंतिम संस्कार के लिए शव घर में रखा हुआ था। जब भाई की मौत की सूचना परिवार के लोग रिश्तेदारों को दे रहे थे तो पता चला जिस भाई की वो मृत मानकर परिवार अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहा था। वह लड़का रिश्तेदारी में किसी के पास है। युवक के जिंदा होने की सूचना मिलते ही परिवार के लोग की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।