रीवा।Male skeleton found; शहर के संजय गांधी अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सफाई करते वक्त सफाई कर्मियों को करीब 1 साल से बंद पड़ी लिफ्ट में नर कंकाल दिखा…इसके बाद सफाईकर्मियों ने अधिकारियों इसकी सूचना दी…पुलिस ने नर कंकाल बरामद कर जांच शुरू कर दी है…आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी के चलते जिस वक्त लिफ्ट बंद पड़ी उसी समय से व्यक्ति लिफ्ट के अंदर फंसा रह गया और उसकी जान चली गई…।
read more: पैरालंपिक समापन समारोह में स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अवनि लेखरा होंगी भारत की ध्वजवाहक
Male skeleton found : दरअसल, रीवा में सफाई अभियान चलाया जा रहा है…जिसके तहत कलेक्टर इलैया राजा टी अस्पताल में साफ सफाई का जायजा लेने वाले थे…इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन तैयारियों में जुटा था…इसी दौरान बंद पड़ी लिफ्ट में नरकंकाल मिला…इस घटना से अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की पोल भी खुल गई है…इससे कई सवाल भी उठ रहे हैं…।
बड़ा सवाल ये है कि क्या प्रबंधन को लिफ्ट खराब होने की भनक नहीं थी…अगर उसे लिफ्ट में खराबी की बात पता थी तो आखिर लिफ्ट की मरम्मत क्यों नहीं कराई गई…..क्या एक साल के दौरान प्रबंधन ने लिफ्ट खोलने की जरूरत भी नहीं समझी…लिफ्ट में अगर खराबी आती है तो उसमें अलार्म की सुविधा होती है…व्यक्ति इमरजेंसी अलार्म बजाकर अपने फंसे होने की जानकारी दे सकते है…
read more: निशानेबाज नरवाल और शटलर भगत के स्वर्ण पदकों से भारत तालिका में 26वें स्थान पर
सवाल ये है कि जब लिफ्ट बंद हुई तो क्या अलार्म बजा ही नहीं…अगर अलार्म बजा तो आखिर उसे किसी ने सुना क्यों नहीं…या फिर लिफ्ट का अलार्म भी खराब था….बड़ा सवाल ये है भी है कि क्या लिफ्ट के मेनटेनेंस को नजर अंदाज किया जा रहा था….जिस व्यक्ति का नरकंकाल मिला है…वो आखिर है कौन….अब जब लापरवाही सामने आ चुकी है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है….