MP Administrative Reshuffle: प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल, IAS लोकेश कुमार जांगिड़ बनाए गए श्योपुर कलेक्टर, IAS मिश्रा को केंद्र की जिम्मेदारी

MP Administrative Reshuffle 2010 बैच के IAS गणेश शंकर मिश्रा के प्रतिनियुक्ति पर जाने के आदेश जारी, लोकेश जांगिड़ बनाये गए श्योपुर कलेक्टर

  •  
  • Publish Date - February 29, 2024 / 06:42 AM IST,
    Updated On - February 29, 2024 / 06:42 AM IST

MP Administrative Reshuffle: भोपाल। बीती रात राज्य शासन के समान्य प्रशासन विभआग ने आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नई पदस्थापना की है। जारी आदेश में 2010 बैच के IAS गणेश शंकर मिश्रा के प्रतिनियुक्ति पर लाल बहादुर राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी के डिप्टी डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति मिली है। बता दें गणेश शंकर मिश्रा प्रबंध संचालक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पद पर थे। गणेश शंकर मिश्रा के प्रतिनियुक्ति पर जाने से रघुराज एम आर को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

MP Administrative Reshuffle: इसके अलावा राज्‍य शासन के सामान्‍य प्रशासन विभाग ने एक आदेश और जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक कलेक्‍टर श्‍योपुर के पद पर 2014 बैच के आईएएस लोकेश कुमार रामचन्‍द्र जांगिड़ को पदस्‍थ किया है। जांगिड़ उप सचिव पर्यावरण विभाग के पद पर पदस्‍थ है। लोकेश जांगिड़ वर्तमान में पर्यावरण विभाग में उप सचिव के पद पर कार्यरत हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार रात्रि को इस फैसले के लिए आदेश जारी किए।

MP Administrative Reshuffle: आदेश के मुताबिक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, भोपाल के प्रबंध संचालक, तथा प्रबंध संचालक, ऊर्जा विकास निगम, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) गणेश शंकर मिश्रा की सेवाएं डिप्टी डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, नई दिल्ली को सौंपी गई है। मिश्रा के कार्यमुक्त होने के बाद 2004 बैच के रघुराज एम. आर प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर एवं पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन, ऊर्जा विभाग तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, भोपाल तथा प्रबंध संचालक, ऊर्जा विकास निगम, भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2024: बुध के गोचर से बढ़ेंगी इन राशियों के जातकों की परेशानी, स्टॉक में निवेश करने पर हो सकता है नुकसान

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें