Reported By: Jitendra Kumar Goutam
,दमोह। Damoh Hadsa Update : मध्यप्रदेश के जिला दमोह में आज एक दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है। जिसमे एक मंदिर मे भंडारा कार्यक्रम मे शामिल होने पहुंची एक ही परिवार कि 4 मासूम बच्चियां पास में बने तालाब में डूब गई। जिसके बाद चारों बच्चियों को आनन फानन मे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टर ने उन्हें चेकअप के उपरांत मृत घोषित कर दिया। चारों मासूम बच्चियों के शव को जिला अस्पताल के शव गृह मे रखवा दिया है। जहाँ आज सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे।
Damoh Hadsa Update : जानकारी अनुसार, घटना जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डूमर कि है जहाँ पर एक मंदिर मे भंडारा कार्यक्रम चल रहा था। तभी वहा पर भंडारा कार्यक्रम मे कन्याभोज के लिए एक ही परिवार कि 4 मासूम बच्चियां,जिनका नाम, माया बाई पिता अर्जुन सिंह लोधी उम्र करीब 9 वर्ष, तथा राजेश्वरी पिता हनुमत सिंह लोधी उम्र करीब 12 वर्ष,प्रिंसो पिता यशवंत सिंह उम्र करीब 12 वर्ष, तथा रागनी पिता हनमत सिँह उम्र करीब 9 वर्ष सभी निवासी डूमर गांव कि बताई जा रही है। जो गाँव के मंदिर मे भंडारा कार्यक्रम मे शामिल होने गई थी। तभी मंदिर के पास ही खुदे तालाब मे पैर फिसलने से एक साथ चारो बच्चियां तालाब कि गहराई मे गिर गई।
जिसके बाद मोके पर मौजूद लोगो ने तीन बच्चियों को तालाब से निकलकर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहाँ तीनो मासूम बच्चियों ने दम तोड़ दिया। वही जब एक और बच्ची कही दिखाई नहीं दी, तो लोगो ने उसे भी तालाब मे खोजा, तो बाद मे उसका भी शव बरामद हो गया। फिलहाल घटना से पूरे गाँव मे मातम फेल गया है। वही पुलिस ने मामले कि जाँच शुरू कर दी है।
वहीं इस हादसे को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट किया है। सीएम ने लिखा है कि दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के डूमर गांव में तालाब में डूबने से दो बहनों सहित चार मासूम बच्चियों की मौत की हृदय विदारक घटना अत्यंत दुखद है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत मासूम बच्चियों की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। चारों बच्चियों के परिवारजनों को प्रशासन की तरफ से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के डूमर गांव में तालाब में डूबने से दो बहनों सहित चार मासूम बच्चियों की मौत की हृदय विदारक घटना अत्यंत दुखद है।
बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत मासूम बच्चियों की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 8, 2024
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
8 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
8 hours ago