Maharyaman Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र गुना में लगातार प्रचार व प्रसार कर रहे हैं। इस चुनाव में उन्हें अपने परिवार का खूब साथ मिल रहा है। उनके बेटे लगातार मैराथन गाँव-गाँव जाकर जनसम्पर्क व नुक्कड़ सभा कर रहे हैं। आज शिवपुरी ज़िले के कोलारस विधानसभा के अंतरगत उन्होंने ग्राम रजौदा में उन्होंने जनसम्पर्क अभियान के दौरान आदिवासी घर जाकर उनके यहां दोपहर का भोजन किया।
Maharyaman Scindia: इसके साथ ही उन्होंने आदिवासी माता के हाथों से बनी हुई गर्मागरम रोटियाँ व धनिया की चटनी खाई। महाआर्यमन स्वादिष्ट भोजन खा कर गद गद हो गए । उन्होंने भोजन की खूब तारीफ़ की। बता दें कि महाआर्यमन रोज़ 10 – 10 गाँव जाकर नुक्कड़ सभा व गाँव में जनसम्पर्क कार्यक्रम कर रहे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें