मप्र विस का शीतकालीन सत्र सोमवार से, किसानों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

मप्र विस का शीतकालीन सत्र सोमवार से, किसानों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - December 15, 2024 / 10:09 PM IST,
    Updated On - December 15, 2024 / 10:09 PM IST

भोपाल, 15 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा तथा विपक्षी कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह राज्य में किसानों के मुद्दों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को उजागर करने के लिए विरोध प्रदर्शन करेगी।

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकोई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि वे सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे भोपाल में राज्य विधानसभा का “घेराव” भी करेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा सचिवालय को विधायकों की ओर से 888 तारांकित प्रश्न, 178 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और एक स्थगन प्रस्ताव सहित 1,766 प्रश्नों की जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि मौजूदा विधानसभा का यह चौथा सत्र है।

इससे पहले शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भोपाल में विधानसभा परिसर में सत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया।

कांग्रेस ने कहा कि वह शीतकालीन सत्र के दौरान ‘‘उर्वरक की कमी, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे’’ उठाएगी।

विधानसभा में विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार अपने एक साल के शासन में विफल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा किसानों को खाद उपलब्ध कराने में विफल रही। इसने युवाओं को 2 लाख नौकरियां देने का वादा किया, लेकिन विफल रही। सरकार ने कहा कि वह ‘लाडली बहना’ कार्यक्रम (महिलाओं के लिए) के तहत 3,000 रुपये प्रति माह देगी, लेकिन विफल रही। भाजपा ने गेहूं और धान के लिए क्रमश: 3,100 रुपये और 2,700 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वादा किया, लेकिन विफल रही।’’

सिंघार ने कहा कि मोहन यादव सरकार कर्ज लेकर चल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसे मुद्दों पर सड़क से विधानसभा तक लड़ रहे हैं।’’

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख पटवारी ने कहा कि वे भाजपा के खिलाफ सोमवार को राज्य विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रही है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और देश में आर्थिक अराजकता है और इसका समाधान जाति आधारित जनगणना के जरिए ही हो सकता है, जिसकी मांग कांग्रेस विभिन्न स्तरों पर करती रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सोमवार के विरोध प्रदर्शन के लिए पूरे राज्य से पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित किया है।

भाषा अमित नरेश

नरेश